15 Feb 2024
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, कुछ प्लान्स वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट में आते हैं. ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं.
जियो का ये प्लान 1559 रुपये का है, जिसे कंपनी ने खुद वैल्यू प्लान्स की लिस्ट में जोड़ा है. इस प्लान में आपको डेटा-कॉलिंग और कई दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
Jio के 1559 रुपये के प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी इस रिचार्ज के साथ आपको लगभग 11 महीने की वैलिडिटी मिलेगी.
इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS और 24GB डेटा मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा.
अच्छी बात है कि जियो का ये प्लान Unlimited 5G डेटा एलिजिबिटिली के साथ आता है. यानी यूजर्स 336 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर सकेंगे.
हालांकि, इसके लिए जियो यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए. साथ ही आपका 5G नेटवर्क में होना भी जरूरी है.
कंपनी Jio Welcome Offer के तहत आपको अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करेगी. इसके अलावा आपको जियो रिचार्ज के साथ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
कंपनी Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस दे रही है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio Cinema Premium का एक्सेस नहीं मिलेगा.
ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम कीमत में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी रिचार्ज चाहते हैं. हालांकि, अनलिमिटेड 5G डेटा कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर है.