28 दिनों तक मिलेगा डेटा कॉलिंग और बहुत कुछ
Reliance jio के ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम एक ऐसे ही सस्ते प्रीपेड रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Reliance jio का 155 रुपये का रिचार्ज है, जो माय जियो ऐप या जियो वेबसाइट में वैल्यू कैटेगरी के अंदर लिस्टेड है.
155 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा.
155 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में यूजर्स को इंटरनेट डेटा भी इस्तेमाल करने को मिलेगा, जो सिर्फ 2GB इंटरनेट डेटा है.
Paytm पर यह रिचार्ज प्लान देखने को नहीं मिलेगा. दरअसल, जब हमने Paytm से 155 रुपये का रिचार्ज करना चाहा, तो ऐप पर उसकी डिटेल्स नहीं दिखी.
Jio का यह रिचार्ज प्लान सिर्फ MyJio App और jio.com पर वैल्यू टैग में लिस्टेड है.
जियो के 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को JioTV और Jio Cinema का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
जियो सिनेमा ऐप पर कई मूवी और वेब सीरीज का भी एक्सपीरियंस उठा सकते हैं. इसमें भेड़िया और Asur: Welcome to Your Dark Side जैसी वेब सीरीज हैं.
155 रुपये की कीमत में आने वाला, जियो का यह सबसे सस्ता 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है. यह स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है.