मिल रही कॉलिंग और डेटा, ये है कीमत
Jio के प्रीपेड रिचार्ज का पोर्टफोलियो काफी विशाल है. ऐसे में कई यूजर्स अपने लिए सस्ते रिचार्ज को खोजने में थोड़े कंफ्यूज हो जाते हैं. आज हम एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
रिलायंस जियो का 155 रुपये का प्रीपेड प्लान है. यह रिचार्ज प्लान सिर्फ jio.com और MYJio App पर मौजूद है.
जियो का 155 रुपये का रिचार्ज प्लान जब हमने Paytm पर खोजने की कोशिश की तो यह हमें वहां नहीं मिला. ना ही इस प्राइस को एंटर करने के बाद उसकी डिटेल्स फेच हुई.
रिलायंस जियो का 155 रुपये का रिचार्ज प्लान यूजर्स को Jio.com या MayJio App पर वैल्यू कैटेगरी के अंदर लिस्टेड नजर आएगा.
रिलायंस जियो के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.
जियो के 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इस पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड मिलेगी.
Jio के इस प्लान में यूजर्स को 300SMS मिलते हैं, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud का एक्सेस करने को मिलता है. Jio TV पर जहां कुछ लाइव चैनल्स और Jio Cinema पर कुछ लेटेस्ट फिल्म और वेब सीरीज देखी जा सकती हैं.
जियो के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी की तरफ से JioCinema premium का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है. प्रीमियम एक पेड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स को मेंबरशिप लेनी होगी.