21 May 2024
Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. ये प्लान अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं.
आज आपको एक स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको सिर्फ Jio पोर्टल और My Jio App पर मिलेंगे.
Jio पोर्टल और My Jio App के अंदर प्रीपेड रिचार्ज के अंदर वैल्यू कैटेगरी मौजूद है. उसमें 155 रुपये का प्लान है.
Jio के इस 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉल, डेटा और SMS आदि मिलते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Jio के इस 155 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह डिटेल्स MyJio पर लिस्टेड है.
Jio के 155 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है, जो 28 दिन तक रहेगी. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
Jio के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 300SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. ये कम्युनिकेशन के भी काम आते हैं.
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. यह प्लान उनलोगों के लिए यूजफुल हैं, जो कॉलिंग वाला प्लान खोजते हैं.
Jio के इस प्लान में यूजर्स को कुछ कॉम्प्लीमेंट्री Apps का एक्सेस मिलेगा. इसमें Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud आदि के नाम हैं.