सिर्फ यहां मिलेंगे Jio के ये सबसे सस्ते रिचार्ज, बेनेफिट्स सुनकर हो जाएंगे हैरान 

12 Aug 2024

Credit: Credit Name

Jio समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में रिचार्ज प्लान को महंगा किया था. ऐसे में बहुत से लोगों को अभी भी सस्ते प्लान्स की तलाश है.

हाल ही में रिचार्ज हुए महंगे

Credit: Credit name

आज आपको Jio के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. ये प्लान आपको Paytm, Phonpe और कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे. 

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज 

Credit: Credit name

ये रिचार्ज प्लान आपको Jio पोर्टल और MyJio App पर ही देखने को मिलेंगे. इसके लिए प्रीपेड सेगमेंट के वैल्यू कैटेगरी में जाना होगा. ये प्लान्स अपनी कैटेगरी का सबसे सस्ते प्लान  है. आइए एक-एक करके जानते हैं. 

यहां मिलेगा रिचार्ज प्लान 

Credit: Credit name

Jio का वैल्यू कैटेगरी में सबसे सस्ता प्लान 189 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

28 दिन का प्लान 

Credit: Credit name

Jio के 189 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा 2GB डेटा एक्सेस करने को मिलेंगे. 

अनलिमिटेड कॉल 

Credit: Credit name

Jio का 84 दिन का सबसे सस्ता प्लान 479 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती है.

84 दिन का प्लान 

Credit: Credit name

Jio के 479 रुपये में यूजर्स को कई फायदे देखने को मिलेंगे. इसमें SMS और कुछ एप्स का भी कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है. 

कई फायदे 

Credit: Credit name

Jio का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 1899 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है.

सबसे सस्ता एनुअल प्लान 

Credit: Credit name

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. 

अनलिमिटेड कॉल 

Credit: Credit name