सालभर नहीं करना होगा रिचार्ज, ये है Jio का सबसे सस्ता प्लान

03 April 2024

Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के साथ आते हैं. आज आपको Jio के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio के कई रिचार्ज

इस एक प्लान के बाद यूजर्स को पूरे साल के लिए रिचार्ज से छुट्टी मिल जाएगी. Jio के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1559 रुपये है. यह 11 महीने से ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 

करीब सालभर चलेगा

Jio का ये रिचार्ज प्लान 1559 रुपये है और 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यह JIo का सबसे सस्ता एनुअल प्लान है. 

कितना चलेगा प्लान 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 24GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. हालांकि ये प्लान उन लोगों के लिए काफी यूजफुल है, जो बिना इंटरनेट वाला रिचार्ज चाहते हैं.

कितना मिलेगा डेटा? 

Jio के इस वैल्यू प्लान में यूजर्स को 3,600 SMS एक्सेस करने को मिलेंगे, जो डेटा खत्म होने पर कम्युनिकेशन के काम आ सकते हैं. 

मिलेंगे इतने SMS

Jio के इस रिचार्ज में कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें Jio Cinema, Jio TV और Jio Cloud का नाम शामिल है. 

इन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस 

Jio के वैल्यू कैटेगरी में और भी रिचार्ज प्लान हैं, जो 84 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इनकी कीमत क्रमशः 395 रुपये और 155 रुपये है.

Jio  के Value में कई रिचार्ज 

इन प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल, डेटा और कई बनेफिट्स मिलते हैं. हालांकि इन प्लान में यूजर्स को कम इंटरनेट डेटा मिलता है. 

मिलेंगे ये बेनेफिट्स