Jio के एक प्लान चलेंगी 4 SIM,  मिलेगी कॉल, डेटा और बहुत कुछ, कीमत 399 रुपये शुरू  

18 Feb 2024

Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. आज हम आपको एक खास रिचार्ज के बारे मे बताने जा रहे हैं. 

Jio के कई रिचार्ज 

दरअसल, आज आपको Jio के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को एक ही प्लान में 4 SIM card चलाने की सुविधा देता है. 

एक प्लान में चलेंगी 4 SIM 

यहां बात कर रहे हैं Jio के PostPaid Plans की है. इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इसमें यूजर्स को मैक्सिस 4 सिम चलाने की सुविधा मिलती है. इसमें GST शामि नहींल है. 

क्या है कीमत? 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का एक्सेस मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. सभी सिम कार्ड यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 75GB इंटरनेट डेटा मिलतार है. इसमें 3 सिम के Add On पर यूजर्स को 15GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा. 

कितना मिलेगा इंटरनेट डेटा 

399 रुपये के प्लान में 1 सिम कार्ड मिलती है. हर एक Add-On पर 99 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज लगता है. ऐसे में अगर आप 3 SIM Add On करते हैं, तो आपके बिल में 399 रुपये के साथ 297 रुपये जुड़ जाएंगे. 

कैसी होंगी SIM Add-On?

Jio पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को बिल साइकल की वैलिडिटी मिलती है, जो पूरे एक महीने की होती है. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी? 

Jio के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. यह कई यूजर्स के लिए यूजफुल साबित होते हैं. 

डेली मिलेंगे इतने SMS? 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा. 

इन Apps का मिलेगा एक्सेस