By: Aajtak.in
जियो देश की सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बेस वाली टेलीकॉम कंपनी है. ऑपरेटर यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. ऐसे ही एक प्लान पर हम आज चर्चा करेंगे.
अगर आप एक अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो Jio के सबसे सस्ता पोस्टपेड ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं.
इस प्लान में टेलीकॉम ऑपरेटर कॉलिंग, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है. ये प्लान 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है.
जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड रिचार्ज प्लान 299 रुपये का है. इसमें यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं.
प्लान 30GB डेटा के साथ आता है. हालांकि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्रति GB 10 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. ये सर्विसेस बिलिंग साइकिल तक मिलेंगी.
हालांकि, इस प्लान के साथ यूजर्स को फैमिली ऐड ऑन की सुविधा नहीं मिलती है. फैमिली ऐड-ऑन सपोर्ट वाला सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है.
रिचार्ज प्लान में आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है. यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड एक्सेस कर सकते हैं.
ये प्लान 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है. इसका मतलब है कि अगर यूजर्स को Jio Welcome Offer मिलेगा, तो वे अपने 5G फोन पर अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर सकेंगे.