Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान, डेटा-कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

By: Aajtak.in

जियो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी ने पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन अलग-अलग सेगमेंट में मिलता है.

ऐसा ही एक प्लान 299 रुपये का है, जो जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है. इस रिचार्ज प्लान के साथ कंज्यूमर्स को डेटा, कॉलिंग और कई दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.

Jio Postpaid Plans की शुरुआत 299 रुपये से होती है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 30GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.

इसकी वैलिडिटी की बात करें, तो ये बिलिंग साइकिल तक के लिए होती है. डेली लिमिट खत्म होने के बाद कंज्यूमर्स को 10 रुपये प्रति GB डेटा के लिए देना होगा.

इसमें कंज्यूमर्स को फैमिली ऐड ऑन का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, वॉयस कॉलिंग की बात करें, तो कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है.

प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा.

सब्सक्राइबर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा.

ये प्लान भी Jio 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है. हालांकि, अगर आप 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान लेते हैं, तो आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे.

इसमें कनेक्शन ऐड-ऑन्स के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा.