Jio का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, मिलेगी 84 दिन की कॉलिंग भी 

08 Oct 2023

Aajtak.in

Jio का रिचार्ज पोर्टफोलियो काफी विशाल है, जिसमें कई ऑप्शन मौजूद हैं. अलग-अलग कीमत में अलग-अलग बेनेफिट्स मिलेंगे. आज हम एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio के कई रिचार्ज 

Jio का 84 दिन की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान है.  इस प्लान की कीमत 666 रुपये है और कंपनी ने इसे ट्रेडिंग टैग के साथ लिस्टेड किया है. 

Jio का 84 दिन वाला प्लान 

Jio के 666 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, ऐसे में यूजर्स को पूरे प्लान में कुल 126 GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.

डेली मिलेगा इतना डेटा

डेला डेटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.  

डेटा लिमित खत्म होने पर?

जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. यह कॉलिंग 84 दिन तक लगातार चलती रहेगी. इसमें लोकल और STD Calling शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS का एक्सेस करने को मिलेगा. यह SMS लोकल और STD नंबर पर भेजे जा सकेंगे. 

डेली मिलेंगे इतने 100 SMS 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है. जहां Jio TV पर कुछ लाइव चैनल्स को देख सकते हैं, वहीं Jio Cinema पर OTT से लेकर कई फिल्म तक देख सकते हैं. 

इन ऐप्स का एक्सेस 

Jio के जो यूजर्स कम इंटरनेट डेटा चाहते हैं या फिर नहीं चाहते हैं, वे जियो के 395 रुपये वाले प्लान का यूज़ कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

कॉलिंग वाला प्लान 

Jio 395 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान में कुल 6GB इंटरनेट डेटा मिलता है. 

मिलेंगे ये बेनेफिट्स