जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है. इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स वाले कुछ प्लान्स भी हैं.
Jio के प्रीपेड प्लान्स के साथ भी नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलता है. कंपनी दो प्रीपेड प्लान्स में Netflix का एक्सेस दे रही है.
हम ब्रांड के सबसे सस्ते प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें यूजर्स को Netflix का एक्सेस मिलता है. ये प्लान 1099 रुपये का है.
Jio के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये रिचार्ज प्लान डेटा 2GB डेटा के साथ आता है. यानी पूरे प्लान में 168 GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा रिचार्ज के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. ये प्लान डेली 100 SMS भी ऑफर करता है.
जियो का ये प्लान एडिशनल सब्सक्रिप्शन्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है.
साथ ही कंपनी Netflix मोबाइल का सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है. ध्यान रहे कि इस प्लान के साथ आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का एक्सेस नहीं मिलेगा.
जियो की एंटरटेनमेंट प्लान्स की लिस्ट में Netflix के सब्सक्रिप्शन वाला दूसरा प्लान 1499 रुपये का आता है. इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा मिलेगा.
ये प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और कई प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा.