Jio का सबसे सस्ता प्लान
Jio कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के रिचार्ज पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है.
ये प्लान्स स्पेशल यूजर्स के लिए होते हैं. ऐसा ही एक प्लान 895 रुपये में आता है. इस प्लान में यूजर्स को 11 महीनों की वैलिडिटी मिलती है.
जियो का ये प्लान डेटा-कॉलिंग-SMS और दूसरे बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की साइकिल पर कई बेनिफिट्स मिलते हैं. मसलन यूजर्स को पूरे प्लान में 24GB डेटा मिलता है, लेकिन एक साइकिल में 2GB डेटा ही मिलेगा.
यानी कंपनी 28 दिनों के लिए 2GB डेटा ऑफर करती है, जबकि पूरी साइकिल के लिए ब्रांड 24GB डेटा दे रहा है. इसी तरह के SMS के साथ भी है.
कंपनी 28 दिनों के लिए 50 SMS दे रही है. यानी पूरी वैलिडिटी के लिए यूजर्स को 600 SMS मिलेंगे. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
कंपनी इस रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस दे रही है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
बता दें कि जियो का ये रिचार्ज प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. इस प्लान का फायदा सिर्फ जियो फोन यूजर्स को ही मिलेगा. अगर आप सामान्य यूजर हैं, तो आपके लिए दूसरे प्लान्स हैं.
सामान्य यूजर्स के लिए कंपनी 2999 रुपये और 2545 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है. दोनों ही प्लान्स एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.