Jio Feature

एक्टिव रखना है Jio SIM, ये है कंपनी का सबसे सस्ता प्लान

AT SVG latest 1

07 Sep 2024

Jiophone 5G

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी अलग-अलग कैटेगरी के प्लान्स ऑफर करती है. 

कई प्लान्स मिलते हैं 

Jio Plans

इसमें डेटी डेटा, OTT बंडल, एंटरटेनमेंट प्लान्स और कई दूसरे ऑप्शन आते हैं. ऐसी ही एक कैटेगरी Jio वैल्यू प्लान्स की है. 

कुछ वैल्यू फॉर मनी प्लान्स हैं 

How to Get Jio VIP Number

इस कैटेगरी में कंपनी अपने वैल्यू प्लान्स को ऑफर करती है. कंपनी ऐसे तीन प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें से हम सबसे सस्ते वाले की बात करेंगे. 

कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 

Jio Cinema

हम बात कर रहे हैं 189 रुपये के प्लान की. अगर आपको Jio का SIM कार्ड एक्टिव रखना है, तो ये सबसे सस्ता ऑप्शन है. 

189 रुपये है कीमत 

jio recharge plans

इसमें आपको कॉलिंग, डेटा, SMS और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

jio recharge plans 3

Jio के 189 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. 

क्या-क्या मिलता है? 

jio recharge Copy

इसके अलावा यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है. ध्यान रहे कि इसके साथ जियो सिनेमा प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

jio plans Copy

इस कैटेगरी में आपको दो अन्य प्लान्स मिलते हैं. कंपनी 479 रुपये और 1899 रुपये के प्लान ऑफर करती है, जिसमें 84 दिनों और 336 दिनों की वैलिडिटी क्रमशः मिलते हैं. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

jio plan

479 रुपये में आपको 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते हैं. वहीं 1899 रुपये में आपको कॉलिंग और SMS के साथ 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा.

336 दिनों तक मिलेगी वैलिडिटी