12 Aug 2025
Credit: ITG
Jio के प्रीपेड पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जिसमें कुछ खास और वैल्यू प्लान्स होते हैं.
Credit: ITG
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर वैल्यू प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें कुल तीन प्लान मिलते है. ये प्लान सभी यूजर्स के लिए होते हैं.
Credit: ITG
ऐसा नहीं है कि इन्हें खास JioPhone यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. बल्कि कोई भी स्मार्टफोन यूजर, इन प्लान्स का लाभ उठा सकता है.
Credit: ITG
अगर आप 28 दिनों के लिए जियो का सबसे सस्ता प्लान तलाश रहे है, तो वो आपको वैल्यू प्लान्स में ही मिलेगा. कंपनी 189 रुपये का प्लान ऑफर करती है.
Credit: ITG
ये प्लान डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है. इसमें आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं.
Credit: ITG
इसके अलावा कंपनी पूरी वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा ऑफर करती है. साथ ही आपको 300 SMS भी पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे.
Credit: ITG
इतना ही नहीं आपको Jio TV और JioAICloud का एक्सेस भी मिलेगा. इसकी मदद से आप अपना 50GB तक डेटा ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं.
Credit: ITG
ये प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें कम डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और कुछ SMS भी चाहिए. वैसे कंपनी सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स भी ऑफर करती है.
Credit: ITG
आप जियो का 1748 रुपये और 448 रुपये का प्लान सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए खरीद सकते हैं. इनमें क्रमशः 336 दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
Credit: Jio