By: Aajtak.in
Jio कई तरह की सर्विस ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे कई रिचार्ज ऑप्शन आते हैं. ऐसी ही एक कैटेगरी फैमिली प्लान्स की है.
इस तरह के प्लान्स में कई कनेक्शन एक्टिव रखे जा सकते हैं. यानी आप एक रिचार्ज खरीदेंगे और उसमें कई कनेक्शन को यूज कर सकते हैं.
जियो फैमिली प्लान्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं. अगर आप चार लोगों के लिए एक प्लान चाहते है, तो Jio के पोर्टफोलियो में ऐसा प्लान सिर्फ 399 रुपये में आता है.
इस प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा बिलिंग साइकिल के लिए मिलेगा. वहीं फैमिली सिम डेटा के तहत कंपनी हर एडिशनल कनेक्शन को 5GB एक्स्ट्रा डेटा देगी.
रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. यानी इस कनेक्शन से जुड़े चारों ही यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स यूज कर सकते हैं.
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB के रेट से डेटा मिलता रहेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 100 SMS डेली मिलते हैं.
इतना ही नहीं कंज्यूमर्स को एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.
ये प्लान 5G डेटा एलिजिबिलिटी के साथ आता है. हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास Jio Welcome Offer होना चाहिए. कंपनी ये ऑफर चुनिंदा लोगों को ही दे रही है.
ध्यान रहे कि इस प्लान में एडिशनल फैमिली सिम के लिए यूजर को हर महीने 99 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. ये चार्ज हर एडिशनल कनेक्शन के लिए देने होंगे.