Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में चलेंगे चार लोगों के फोन

Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में चलेंगे चार लोगों के फोन

By: Aajtak.in

Jio के पोर्टफोलियो में आपको तमाम तरह के प्लान्स मिलते हैं. डेली डेटा प्लान्स से लेकर डेटा वाउचर तक आपको तमाम ऑप्शन मिल जाएंगे.

जियो के पास कई प्लान्स

कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह की सर्विस ऑफर करती है. ऐसे ही एक सर्विस फैमिली प्लान्स हैं. ये रिचार्ज प्लान पूरी फैमिली के लिए होता है.

Jio का फैमिली प्लान

Jio की लिस्ट में आपको कई पोस्टपेड फैमिली प्लान्स मिल जाएंगे. इन प्लान्स का फायदा उठाकर आप एक साथ कई कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं.

कई कनेक्शन, एक रिचार्ज

अगर आप एक सस्ता फैमिली प्लान चाहते हैं, तो इसकी कीमत 399 रुपये है. ये प्लान 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और तीन एडिशनल कनेक्शन के साथ आता है.

कितने का है सस्ता प्लान? 

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और कुल 75GB डेटा मिलेगा. फैमिली ऐड ऑन्स को एडिशनल 5GB डेटा हर सिम पर मिलेगा.

क्या-क्या मिलेगा? 

इसके अलावा आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा. आप Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और जियो क्लाउड को फ्री एक्सेस कर सकेंगे.

एडिशनल बेनिफिट्स भी

साथ ही ये प्लान 5G डेटा एलिजिबिलिटी के साथ आता है. हालांकि, इसके लिए आपके पास जियो वेलकम ऑफर होना चाहिए, जो चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है.

5G एलिजिबिलिटी भी मिलेगी

कंपनी 5G एरिया और 5G स्मार्टफोन वाले यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर दे रही है. इस ऑफर की मदद से आप अनलिमिटेड 5G डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के यूज कर सकेंगे.

अनलि्मिटेड 5G डेटा...

इस रिचार्ज प्लान में एक शर्त फैमिली ऐड ऑन्स को लेकर भी है. यूजर्स को हर फैमिली ऐड-ऑन सिम के लिए 99 रुपये मंथली चार्ज देना होगा. ये चार्ज 399 रुपये के अतिरिक्त होगी.

देना होगा चार्ज