लॉन्च किया 999 रुपये वाला Jio Phone 4G
Reliance Jio ने सोमवार शाम को भारत का सबसे सस्ता 4G मोबाइल पेश किया. इसकी कीमत 999 रुपये है. साथ ही नए प्लान भी आए.
रिलायंस जियो के इस फोन का नाम Jio Bharat Phone है. यह एक फीचर फोन है. इसमे बेहतर बैटरी बैकअप आदि का फीचर मिलेगा.
Jio Bharat Phone में एक्टिव प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें कैमरा भी है. यह फोन दो कलर रेड और ब्लू में आता है.
Jio Bharat Phone में यूजर्स को कई यूजफुल फीचर मिलेंगे. इसमें यूजर्स को JioCinema, JioSaavn और FM Radio का एक्सेस मिलेगा.
Jio Bharat Phone यूजर्स को UPI पेमेंट फीचर भी मिलेगा. यह JioPay का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
टेलीकॉम कंपनी पहले 1 मिलियन लोगों पर इसका बीटा ट्रायल शुरू करेगा. यह ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा.
जियो भारत फोन के लिए नए रिचार्ज प्लान को भी पेश किया है. इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा.
जियो भारत के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 14 जीबी इंटरनेट डेटा मिलगा.
जियो ने Jio Bharat Platform भी लॉन्च किया है, जो अन्य मोबाइल मेकर्स को जियो भारत जैसे फोन लॉन्च करने का मौका देगा.