ये है Jio का सबसे सस्ता प्लान
Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी डेली डेटा वाले कई प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें 1GB, 1.5GB और 2.5GB डेली डेटा मिलेगा.
ऐसे ही एक प्लान की आज हम चर्चा कर रहे हैं. ये प्लान डेली 1GB डेटा वाला सबसे रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेटा के अलावा कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
डेली 1GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 149 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी बेनिफिट मिलता है.
साथ ही कंपनी डेली 100 SMS भी दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है. यानी आपको 149 रुपये में कुल 20GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी दे रही है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
अगर आप एक एवरेज डेटा यूजर हैं, तो इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको ठीक-ठाक डेटा के साथ दूसरे सभी बेनिफिट्स मिलते हैं.
इस कैटेगरी में कंपनी दो अन्य प्लान्स भी ऑफर करती है. इसमें से एक 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरे प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
179 रुपये में यूजर्स को डेली 1GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
तीसरा और आखिरी प्लान 209 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.