Jio Bharat 4G 9

जियो का बड़ा ऐलान

AT SVG latest 1

अब Amazon पर मिलेगा 999 रुपये वाला Jio Bharat 4G फोन

24 Aug 2023

Aajtak.in

Jio Bharat 4G 8

जियो को हम अफोर्डेबल टेलीकॉम सर्विसेस के लिए जानते हैं, लेकिन कंपनी ना सिर्फ सस्ते प्लान्स बल्कि सस्ते 4G फोन्स भी ऑफर करती है. ऐसा ही एक फोन कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है. 

जियो का सस्ता फोन 

Jiobharat 4

हम बात कर रहे हैं Jio Bharat 4G Phone की. ये फोन भी जियो फोन की तरह ही एक फीचर फोन हैं, जिसमें कंपनी 4G कनेक्टिविटी ऑफर करती है.

4G कनेक्टिविटी मिलेगी 

इन फोन्स में आपको ना सिर्फ 4G कनेक्टिविटी मिलती है. बल्कि इस पर आपको जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे ऐप्स का एक्सेस भी कंपनी दे रही है. 

Jio Cinema भी देख पाएंगे

WhatsApp Video 2023-07-04 at 10.44.19 AM

WhatsApp Video 2023-07-04 at 10.44.19 AM

इसकी कीमत 999 रुपये है, जिसे आप Reliance के डिजिटल स्टोर और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी इस फोन को अब ऐमेजॉन से भी बेचेगी. 

कितनी है कीमत? 

Amaozn India की वेबसाइट पर एक नया टीजर पेज लाइव हुआ है. इसके मुताबिक Jio Bharat 4G Phone 28 अगस्त को सेल पर आएगा. 

Amazon पर होगी सेल 

इसमें यूजर्स को 1.77-inch का डिस्प्ले मिलता है. फोन 128GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है.

क्या है खास? 

फोन को पावर देने के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आपको UPI पेमेंट का ऑप्शन मिलता है. आप जियो पे की मदद से पेमेंट कर सकेंगे.

UPI पेमेंट भी कर सकेंगे 

ये फोन दो रिचार्ज प्लान्स के साथ आता है. इसमें 123 रुपये का मिनिमम प्लान मिलता है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 0.5GB डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.

123 रुपये का रिचार्ज 

वहीं कंपनी 1234 रुपये में एक साल यानी 365 दिनों का प्लान देती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 0.5GB डेटा और SMS का बेनिफिट मिलेगा. इनमें जियो सिनेमा और जियो सावन का भी एक्सेस मिलता है.

एक साल का प्लान