देखें फर्स्ट लुक
Jio ने 2G यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए फोन्स लॉन्च किए हैं. ये फीचर फोन्स स्मार्टफोन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी ने JioBharat V2 और JioBharat K1 Karbonn को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 999 रुपये की कीमत पर आते हैं. K1 Karbonn को आप सिंगल कलर ऑप्शन- ग्रे एंड रेड में खरीद सकते हैं.
वहीं JioBharat V2 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- Ash Blue और Solo Black में लॉन्च किया है. इनमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
जियो के इस फोन में आपको 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इसमें आप Jio Cinema, JioSaavan जैसे एंटरटेनमेंट फीचर्स का यूज कर सकते हैं.
वहीं इस फीचर फोन की मदद से यूजर्स पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें Jio Pay ऐप का यूज करना होगा. ये फोन 0.3MP के रियर कैमरा के साथ आता है.
बॉक्स में ही आपको चार्जर भी मिलेगा. कंपनी ने इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक होल दिया है. म्यूजिक लवर्स को ये पसंद आएगा. इसके अलावा फोन में FM का सपोर्ट भी मिलता है.
इसमें आपको छोटी स्क्रीन मिलती है, लेकिन एक 2G यूजर के लिए ये फोन्स बड़ा अपग्रेड होंगे. ये फीचर्स फोन्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.
इनके लिए कंपनी ने अलग से प्लान का ऐलान किया है. यूजर्स 123 रुपये में 28 दिनों का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 0.5GB यानी कुल 14GB डेटा मिलेगा.
वहीं कंपनी ने एक ऐनुअल प्लान भी लॉन्च किया है, जो 1234 रुपये का है. इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 0.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है.