6 महीने तक फ्री मिलेगा रिचार्ज
ऐपल ने iPhone 15 सीरीज की सेल भारत में शुरू कर दी है. इन फोन्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर से खरीद सकते हैं.
इन पर कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. Jio भी iPhone 15 पर स्पेशल ऑफर दे रहा है. इसका फायदा आपको रिलायंस डिजिटल, जियो मार्ट और रिलायंस रिटेल स्टोर से शॉपिंग पर मिलेगा.
जियो यूजर्स को iPhone 15 पर एक आकर्षक प्लान मिलेगा. यूजर्स को 399 रुपये का मंथली रिचार्ज 6 महीने के लिए फ्री मिलेगा, जिसमें डेली 3GB डेटा मिलता है.
ये प्लान पहले 6 महीने के लिए एप्लिकेबल होगा. यानी यूजर्स को कुल 2394 रुपये का टोटल बेनिफिट मिलेगा. ये ऑफर मौजूदा और नए दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
बता दें कि जियो का ये ऑफर सिर्फ iPhone 15 की उन्हीं यूनिट्स पर ही मिलेगा, जो Reliance Digital, JioMart या Reliance Retail स्टोर से खरीदी गई होंगी.
एलिजिबल यूजर्स को 72 घंटों के अंदर SMS या E-mail के जरिए इस ऑफर की जानकारी मिल जाएगी. ध्यान रहे कि ये ऑफर सिर्फ iPhone 15 पर ही मिलेगा.
बता दें कि Apple ने iPhone 15 को भारत में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है.
iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है.
इसके अलावा आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के यूज पर भी मिलेगा. ये ऑफर iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर मिल रहा है.