jio plans

कल से महंगे होने जा रहे रिचार्ज, Jio और Airtel बढ़ाने जा रहे हैं दाम

AT SVG latest 1

02 July 2024

Jio Recharge 1

Jio, Airtel और Vi पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमत को रिवाइज करने जा रहे हैं. ऐसे में कई रिचार्ज महंगे होने जा रहे हैं. 

महंगे होने जा रहे हैं रिचार्ज 

Credit:  AI Image

JIO AI Photo

कुछ ऐनुअल रिचार्ज प्लान में तो 600 रुपये तक का इजाफा हुआ है. रिलायंस जियो और एयरटेल ने कहा है कि 3 जुलाई से नई कीमतें लागू होंगी.

600 रुपये तक महंगे 

Credit:  AI Image

cropped JIo plan 6 scaled 1

ऐसे में यूजर्स मौके का फायदा उठाने के लिए आज ही अपना पसंदीदा रिचार्ज के साथ मोबाइल का प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं. 

आज करा सकते हैं रिचार्ज प्लान 

cropped jio 5g launch

ऐसे में आप एनुअल, 84 दिन का प्लान या मंथली प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं और सेविंग कर सकते हैं. इन्हें आप Paytm, PhonePe और ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज करा सकते हैं. 

अभी मिल जाएंगे सस्ते प्लान 

Jio Plans

टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म से कुछ रिचार्ज प्लान को रिमूव कर दिया है. ऐसे में यूजर्स को दूसरा कोई प्लान खोजना पड़ सकता है. 

कुछ प्लान हुए रिमूव 

How to get Free Jio

Jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में वैल्यू कैटेगरी में तीन सबसे सस्ते प्लान मौजूद थे. इसमें एक 1559 रुपये, दूसरा 395 रुपये और चौथा 155 रुपये का है. कंपनी ने  1559 रुपये और 395 रुपये का प्लान हटा दिया है. 

Jio ने हटाए दो सस्ते प्लान 

Jio Wallet

1559 रुपये रुपये का प्लान 336 दिन की वैलिडिटी देता था, जो करीब 1 साल की वैलिडिटी का प्लान था. वहीं 395 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. 

ये थी कीमत 

Airtel New Recharge plan

Airtel के रिवाइज प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे, यहां आपको 455 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान मिल जाएगा. 

Airtel में भी मौका 

Credit:  AI Image

cropped Airtel Plan AI 3

Airtel की तरफ से सबसे सस्ता प्लान 1799 रुपये का है, जो 365 दिन की वैलिडिटी दे रहा है. इस प्लान में कॉल, डेटा और कई बेनेफिट्स मिल रहे हैं. 

एयरटेल में सस्ता प्लान 

Credit:  AI Image