Jio, Amul, SBI, Xiaomi समेत तमाम ऐसे ब्रांड्स हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं. इनके काम किसी सुपरहीरो से कम नहीं है, क्या होता अगर से सच में सुपरहीरो होते हैं.
Sahid SK नाम से एक AI आर्टिस्ट ने ऐसी ही कुछ तस्वीरें क्रिएट की हैं, जिसमें आप इन तमाम ब्रांड्स को सुपरहीरो कॉस्टयूम और उनकी पावर के साथ देख सकते हैं.
Lays ब्रांड के चिप्स आपने कई बार खाए होंगे, लेकिन इसकी सुपर पावर क्या होती. अगर ये सुपरहीरो होता, तो इसके पास गायब होने और Aerokinesis (हवा को कंट्रोल करने की शक्ति) की पावर होती.
जियो के पास रेडियो फ्रीक्वेंसी मैनिपुलेशन की पावर होती है. इसका सुपरहीरो ऑरेंज और यलो कलर की कॉस्टयूम में आता.
SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सुपरहीरो के पास टाइम मैनिपुलेशन की पावर होती है. यानी वो टाइम को कंट्रोल कर सकता.
Amul को आप उनके मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए जानते हैं. तो इस ब्रांड के सुपरहीरो के पास स्ट्रेंथ होती. यानी वो बहुत ज्यादा मजबूत होता.
Starbuck को लोग उनकी कॉफी के लिए ज्यादा जानते हैं. ऐसे में स्टारबग्स अगर सुपरहीरो होता, तो उसकी पावर कैफिन इन्फ्यूजन होती.
Dabur को हम उनके तमाम हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए जानते हैं. ऐसे में अगर ये ब्रांड एक सुपरहीरो होता, तो उसके पास बीमारियों को ठीक करने की पावर होती.
आखिर में Xiaomi यानी MI के सुपरहीरो को क्रिएट किया गया है, जिसके पास विस्फोट करने की पावर होती. हालांकि, ये पावर क्यों दी गई है, इसके बारे में तो इनका आर्टिस्ट ही बता सकता है.
वैसे इन सुपरहीरो की हम कल्पना कर सकते हैं, लेकिन AI इन्हें हकीकत में बदल सकता है. आप AI बॉट्स की मदद से ऐसी कल्पनाओं को तस्वीरों में बदल सकते हैं.
ईमेज क्रिएट करने वाले बॉट्स की लिस्ट में Midjourney का नाम सबसे ऊपर है. इन तस्वीरों को भी मिडजर्नी की मदद से क्रिएट किया गया है.