AIrtel vs jio vs Vi

Jio-Airtel-Vi के सबसे सस्ते कॉलिंग प्लान्स, एक साल की मिलेगी वैलिडिटी 

AT SVG latest 1

12 Feb 2025

Jio Airtel And Vi Cheapest Plans

TRAI के मैंडेट के बाद Jio, Airtel और Vi तीनों ने ही वॉयस और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इन प्लान्स में आपको डेटा नहीं मिलेगा.

नए प्लान्स हाल में हुए हैं लॉन्च 

jio PlansITG 1738721338383

ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए अच्छे ऑप्शन है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और SMS सर्विस ही चाहिए होती है.

किसके लिए हैं ये प्लान्स? 

Jio FeatureITG 1738721335524

तीनों ही कंपनियां आपको 84 दिनों की वैलिडिटी और लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करती है. इस आर्टिकल में हम लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स की चर्चा करेंगे. 

दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं 

jio recharge plans 3ITG 1738387790969

सबसे पहले बात कर रहे हैं Jio की. कंपनी 1748 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी यानी 11 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.

कितने का है जियो का प्लान? 

jio plans CopyITG 1738387784038

इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं. इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है. 

क्या-क्या मिलता है? 

Airtel recharge plansITG 1739076232740

वहीं एयरटेल का लॉन्ग टर्म प्लान 1849 रुपये की कीमत पर आता है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

एयरटेल के प्लान की कीमत

airtel recharge planITG 1734004584148

यानी आपको 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. आपको फ्री हैलो ट्यून और Apollo 24/7 Circle की सुविधा भी मिलती है. 

एक साल तक मिलेगी सर्विस 

Vi Recharge plansITG 1739327487477

VI की बात करें, तो कंपनी की सुविधाएं एयरटेल जैसी ही हैं. इसका भी एक साल यानी 365 दिनों का प्लान 1849 रुपये की कीमत पर आता है.

Vi का रिचार्ज प्लान 

Vodafone IDeaITG 1732603129268

इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. हालांकि, इसमें कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं