12 July 2024
टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनियों ने कीमत बढ़ाई है.
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में लगभग ढाई साल बाद बढ़ोतरी की है. हालांकि, इससे आम यूजर्स की जेब पर काफी असर होगा.
कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. हम 28 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Jio यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 249 रुपये का प्लान लेना होगा. इसमें डेली 1GB डेटा के साथ, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
वैसे कंपनी के पोर्टफोलियो में 189 रुपये का प्लान भी आता है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलता है.
वहीं Airtel यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 199 रुपये में मिलेगा. इसमें यूजर्स को कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे.
Airtel का ये प्लान फ्री हैलो ट्यून और Wynk Music के साथ आता है. कंपनी का डेली 1GB डेटा वाला प्लान 299 रुपये का है. इसमें भी आपको कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलेंगे.
Vi का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी 199 रुपये में आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS के साथ कुल 2GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा.
पहले ये प्लान 179 रुपये का आता था. कंपनी का 28 दिनों की वैलिडिटी और डेली 1GB डेटा वाला प्लान 299 रुपये का आता है.