20 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Airtel-Jio को मिला जोरदार फायदा, एक महीने में जोड़े इतने लाख नए कस्टमर्स 

Bharti Airtel को काफी ज्यादा फायदा मिला है. कंपनी ने लाखों नए कस्टमर्स को ऐड किया है. 

TRAI ने दिसंबर महीने के टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा को रिलीज कर दिया है. 

इसमें दिखाया गया है कि एयरटेल के एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइब बेस, वायरलेस सब्सक्राइब एडिशन और एयरटेल के VLR को लेकर कंपनी को फायदा मिला है. 

एयरटेल के पास दिसंबर 2022 के अंत तक 367,608,695 सब्सक्राइबर बेस था. 

कंपनी ने 1,526,419 नए सब्सक्राइबर्स को ऐड किया था. ज्यादा सर्किल में सब्सक्राइबर्स ऐड किए गए. 

हालांकि, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश वेस्ट में कंपनी को फायदा नहीं मिला. 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी एयरटले के सब्सक्राइबर्स ऐड हुए हैं. अब ये नंबर 177,390,767 पर पहुंच गया है. 

Airtel 5G Plus लॉन्च करने के बाद से कंपनी को सब्सक्राइबर्स गेन के मामले में काफी फायदा मिला है. 

Jio को दिसबंर महीने में काफी फायदा मिला है. कंपनी ने लगभग 17 लाख नए कस्टमर्स को ऐड किया है.