Jio AirFiber बनाम Airtel AirFiber

कीमत से प्लान तक, कौन है बेहतर?

19 Sep  2023

Aajtak.in

Jio ने भारत में अपनी Jio Air Fiber सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस की मदद से बिना फाइबर केबल के अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस करने को मिलेगी. 

Jio Air Fiber भारत में लॉन्च

Jio Air Fiber का मुकाबला Airtel Xstream AirFiber  के साथ होगा. Airtel Air Fiber सर्विस पहले से ही भारत में मौजूद है, जो वायरलेस डिवाइस से हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड देने का काम करेगी. आइए दोनों के बारे में जानते हैं. 

Jio बनाम Airtel? 

Jio Air Fiber को दो प्लान एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स में पेश किया है. Air Fiber प्लान में 30Mbps (599 रुपये) और 100Mbps ( 899 रुपये) की स्पीड मिलती है. दोनों ही प्लान्स में 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे.  

Jio Air Fiber की कीमत 

Airtel Xstream AirFiber को एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है. इसमें यूजर्स को एक डिवाइस मिलता है, जो घर में हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड देने का वादा करता है.

 Airtel Xstream AirFiber

Airtel Xstream AirFiber एक फिक्सड वायरलेस एक्सेस (FWA) सॉल्यूशन दिया है. यह होम इंटरनेट ऑपरेट्स डिवाइस एयरटेल के  5G Plus नेटवर्क पर काम करता है. 

क्या है Xstream AirFiber? 

एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 6 महीने के प्लान की कीमत 4,435 रुपये है. इसके अलावा 2500 रुपये बतौर सिक्योरिटी सब्मिट करनी होगी. इस पर 18 प्रतिशत GST का चार्ज एक्स्ट्रा देना होगा. 

Xstream AirFiber की कीमत

Jio Air Fiber की सर्विस को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे समेत कुल 8 शहरों में लाइव किया है. 

इन शहरों में पहले मिलेगा 

Jio Air Fiber को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक कर सकते हैं. इसके लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल या www.jio.com पर विजिट कर सकते हैं. Jio स्टोर्स से भी जियो एयर फाइबर खरीद सकते हैं.

Jio Air Fiber कैसे खरीदें? 

Jio और Airtel के ये दोनों डिवाइस पोर्टेबल हैं, जिन्हें घर के किसी भी कोने में रखकर चला सकते हैं और अल्ट्रा स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. Jio Air Fiber और Airtel Xstream AirFiber में  Wi-Fi 6 दिया है. 

दोनों हैं पोर्टेबल डिवाइस