इतने रुपये में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट
एयरटेल ने हाल में अपनी वायरलेस इंटरनेट सर्विस Xstream AirFiber को लॉन्च किया है, जो 5G पर बेस्ड है. जल्द ही जियो भी अपनी सर्विस को शुरू कर सकता है.
हालांकि, जियो ने पिछले साल ही अपनी Jio AirFiber सर्विस को इंट्रोड्यूस किया था. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस सर्विस को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Jio AirFiber की कीमत Airtel Xstream AirFiber के मुकाबले 20 परसेंट कम होगी. इसकी कीमत 6000 रुपये के आसपास हो सकती है.
बता दें कि Airtel Xstream AirFiber की कीमत 4,794 रुपये है, जो 6 महीनों की सर्विस प्रदान करता है. हालांकि, इसके साथ यूजर्स को 2500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करने होंगे.
यानी यूजर्स को इस सर्विस के लिए कुल 7,294 रुपये खर्च करने होंगे. Jio अपनी सर्विस की कीमत कम रखकर एयरटेल को टक्कर देने की तैयारी में है.
अगर जियो अपनी इस सर्विस को ज्यादा जगहों तक पहुंचा पाएगा, तो निश्चित रूप से उसे सफलता मिल सकती है. ये सर्विस स्टैंड अलोन 5G आर्टिकेट पर बेस्ड होगी.
AirFiber सर्विस उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, जिनके यहां वायर्ड कनेक्टिविटी यानी ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है. इसकी मदद से रूलर एरिया में फास्ट इंटरनेट मुहैया कराया जा सकेगा.
कंपनी इस सर्विस को रिलायंस की AGM यानी ऐनुअल जनरल मीटिंग में लॉन्च कर सकती है, जो 28 अगस्त को होने वाली है. यानी अगले हफ्ते हमें ये सर्विस देखने को मिलेगी.
बता दें कि Xstream AirFiber में 5G Plus का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से 64 डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है. इसे यूज करने के लिए Xstream AirFiber ऐप की जरूरत होती है.