फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime, ये हैं ऑफर्स

18 Nov 2023

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई सर्विसेस मिलती हैं. कंपनी AirFiber, फाइबर, स्पेस फाइबर समेत तमाम सर्विसेस ऑफर करती हैं. इसमें आपको कई सारे रिचार्ज ऑप्शन भी मिलते हैं.

Jio दे रही कई सर्विसेस

अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ बंडल वाले प्लान्स चाहते हैं, तो भी आपको जियो के पोर्टफोलियो में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इस लिस्ट में हम बात कर रहे हैं ऐमेजॉन और नेटफ्लिक्स वाले प्लान्स की. 

OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा

ऐसे ही कुछ प्लान्स की हम डिटेल्स लेकर आए हैं. ये प्लान्स Jio AirFiber पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं. इसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ तमाम दूसरी सर्विसेस मिलेंगी. 

Jio AirFiber प्लान 

Jio के 1199 रुपये का एयर फाइबर प्लान में आपको Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

कितने का प्लान है? 

ये प्लान 100 Mbps की स्पीड से इंटरनेट प्रोवाइड करता है. इसके साथ ही आपको 550 प्लस चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलता है. ध्यान रहे कि इसमें आपको Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

क्या-क्या मिलेगा? 

इसके अलावा आपको Jio AirFiber Max के 1499 रुपये के प्लान में भी नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम वीडियोज का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं

ये प्लान 300Mbps के स्पीड से डेटा और 550+ डिजिटल चैनल्स प्रोवाइड करता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है.

30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी

Jio AirFiber Max के 2499 रुपये और 3999 रुपये के प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

ये हैं महंगे प्लान्स 

दोनों ही प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. जहां 2499 रुपये के प्लान में 500Mbps की स्पीड मिलती है. वहीं 3999 रुपये के प्लान में 1Gbps की स्पीड से डेटा मिलता है. 

कितनी स्पीड मिलेगी?