बिना तार मिलेगी दमदार इंटरनेट स्पीड
Jio AirFiber भारत में आज लॉन्चिंग को तैयार है. रिलायंस जियो की एनुअल जनरल मीटिंग 2023 (AGM 2023) के दौरान Jio AirFiber की लॉन्चिंग का ऐलान किया था कि इसे गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. आइए जियो एयरफाइबर की खूबियों के बारे में जानते हैं.
Jio AirFiber बिना किसी वायर के फाइबर जैसी हाई इंटरनेट स्पीड देने वाली सर्विस है. इसके लिए यूजर्स को एक डिवाइस की जरूरत होगी और घर या ऑफिस में लगाकर उसे सिर्फ स्विच ऑफ करना होगा.
इसके बाद पूरा घर या ऑफिस पर पर्सनल वाईफाई हॉटस्पॉट बन जाएगा. JioAirFiber की मदद से घर या ऑफिस को आसानी से और फास्ट प्रोसेस से जीबी की हाई स्पीड प्राप्त की जा सकती है.
Jio AirFiber में पैरेंट कंट्रोल्स, Wi-Fi 6 सपोर्ट और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल का फीचर मिलता है. Jio AirFiber एक पोर्टेबल डिवाइस होगा, जिसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.
Jio Fiber को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और भारत के करोड़ों घरों और ऑफिस में इसका फायदा भी लिया जा रहा है. Jio Fiber में फाइबर लाइन की मदद से यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट मिलती है.
दोनों ही डिवाइस का प्राइमरी वर्क हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना है. यह स्पीड GB तक में हो सकती है. Jio AirFiber और Jio Fiber में अंतर सिर्फ फाइबर केबल का है. Jio AirFiber वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम करता है, और Jio Fiber में केबल का यूज़ होता है.
Jio की तरफ एयरटेल का भी एयरफाइबर मौजूद है, जो भारत में लॉन्च हो चुका है. इसमें भी जियो की तरह एक डिवाइस लगाना होगा.
एयरटेल का एयर फाइबल यूजर्स को बिना फाइबर केबल के हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड देगा. घर के किसी भी कोने में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. Wi-Fi 5 राउटर की तुलना में इसकी स्पीड 50 प्रतिशत ज्यादा है.
Airfiber के प्राइस की बात करें तो एयरटेल की वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, 6 महीने के प्लान के लिए 4435 रुपये देने होंगे, इसके साथ ही 2500 रुपये की सिक्योरिटी लगेगी. 18 प्रतिशत GST अलग से लगेगी.