Jio का 1 प्लान और पूरे परिवार को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, 13 OTT का भी फायदा 

17 Jan 2024

Jio के पोर्टफोलियों में कई सर्विस मौजूद हैं, जिसमें से एक Jio Air Fiber है. इसके तहत यूजर्स को बिना फाइबर लेन के हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है.

Jio Air Fiber का प्लान 

आज आपको Jio Air Fiber के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें पूरे परिवार को हाई स्पीड इंटरनेट डेटा, 13 OTT Apps का एक्सेस मिलेगा और 550 से अधिक टीवी चैनल्स ऑन डिमांड मिलेंगे. 

पूरे परिवार को मिलेगा इंटरनेट 

Jio Air Fiber का शुरुआती प्लान 599+GST है. इसका 6 महीने या फिर 12 महीने का प्लान मौजूद है.  

कितने रुपये का है प्लान?

Jio Air Fiber के प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है, यानी यह पूरे महीने भर तक चलेगा. 

कितने दिन की वैलिडिटी? 

Jio Air Fiber के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 1000 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इस प्लान में 30Gbps की स्पीड मिलेगी.

कितनी मिलेगी इंटरनेट स्पीड? 

Jio Air Fiber के इस प्लान में यूजर्स को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 13 OTT Apps का एक्सेस मिलेगा. इसमें Sony Liv, ZEE5, Disney+ Hotstar और JioCinema के नाम शामिल हैं.

13 OTT Apps का एक्सेस 

Jio Air Fiber के लिए घर या इमारत की छत पर आउटडोर यूनिट की इंस्टॉलेशन पर 1000 रुपये का चार्जेस लगेगा. हालांकि एनुअल प्लान लेने पर इन चार्जेस में छूट मिल जाएगी. 

इंस्टॉलेशन चार्जेस 

Jio Air Fiber कनेक्शन के साथ घर के लिए एक लेटेस्ट वाईफाई राउटर मिलेगा. वेबसाइट पर दावा किया है कि यह पूरे घर में कवरेज देगा. इसमें 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स मिलेगा. इसमें वॉयस एक्टिवेट रिमोट भी मिलेगी.  

फ्री मिलेगा होम डिवाइस 

Jio Air Fiber के अंदर दो कैटेगरी के प्लान है. एक Air Fiber और दूसरा AirFiber Max है.इसमें 899 रुपये का प्लान और 1199 रुपये का प्लान है. इसके अलावा GST को अलग से जोड़ना होगा. 

और भी कई प्लान