जियो कई तरह की सर्विसेस ऑफर करता है. कंपनी ब्रॉडबैंड सर्विसेस में भी कई ऑप्शन देती है, जिसमें AirFiber शामिल है. इसमें यूजर्स को वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन मिलता है.
कंपनी ने अपने AirFiber पोर्टफोलियो में 401 रुपये का प्लान जोड़ा है. ये प्लान एक रेगुलर ऑप्शन नहीं है, बल्कि ये एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए आपके पास बेसिक प्लान होना चाहिए.
इस प्लान के लिए आपको सबसे पहले जियो एयरफाइबर का एक रेगुलर प्लान लेना होगा. ये प्लान्स 599 रुपये से शुरू होते हैं. वहीं मैक्स प्लान्स की शुरुआत 1499 रुपये से होती है.
401 रुपये का प्लान एक डेटा बूस्टर है. इसमें आपको 1TB डेटा पूरी बिलिंग साइकिल के लिए मिलता है. इसका मतलब है कि जैसे ही आपकी नई बिलिंग साइकिल शुरू होगी, ये बूस्टर खत्म हो जाएगा.
इसके बाद आपको एक्स्ट्रा डेटा के लिए वापस डेटा बूस्टर खरीदना होगा. बता दें कि 401 रुपये के प्लान की मदद से आप नया कनेक्शन एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं.
ये डेटा बूस्टर उन लोगों के लिए है, जिन्हें FUP लिमिट के बाद एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है. जियो एयरफाइबर की सर्विस अब 21 राज्यों के 494 शहरों में उपलब्ध है.
इसके प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये से होती है. इस कीमत पर आपको 30Mbps की स्पीड से डेटा, 550+ लाइव चैनल और कई OTT प्लान का एक्सेस मिलता है.
वहीं दूसरा प्लान 899 रुपये और तीसरा प्लान 1199 रुपये का है. इसमें 100Mbps की स्पीड मिलती है. दोनों प्लान में अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
AirFiber Max प्लान की शुरुआत 1499 रुपये से होती है और 3999 रुपये तक जाती है. इसमें 1Gbps तक की स्पीड से डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.