Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान

अनलिमिटेड डेटा, 550+ TV चैनल्स और बहुत कुछ 

20 Sep  2023

Aajtak.in

भारत में Jio Air Fiber सर्विस को लॉन्च किया जा चुका है और आज हम आपको इसके सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही जियो एयर फाइबर के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

आ गया Jio Air Fiber

Jio AirFiber को दो कैटेगरी में पेश किया है, जिसमें तीन Jio AirFiber और तीन Jio AirFiber Max के प्लान हैं. सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है. 

Jio AirFiber का सस्ता प्लान 

Jio AirFiber के सबसे सस्ते प्लान की इंटरनेट स्पीड 30Mbps है. इसमे  अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा. 

सस्ते प्लान की इंटरनेट स्पीड 

जियो वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, Jio AirFiber में वॉयस कॉल भी मिलेगी. अभी Jio Giga fiber में वाईफाई एरिया में रहते हुए ऐप का इस्तेमाल कर लैंडलाइन नंबर से कॉलिंग कर सकते हैं. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक,  इस प्लान में फैमिली के हर एक सदस्य को 550+ TV Channels ऑन डिमांड मिलेंगे. 

550 से अधिक टीवी चैनल्स 

लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, Disney+ Hotstar, सोनी लिव, Zee5 समेत कुल 14 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लिस्टेड है.

OTT का सब्सक्रिप्शन 

AirFiber Max का शुरुआती प्लान 1499 रुपये है, जिस पर GST एक्स्ट्रा देनी होगी. इसके लिए यूजर्स को 6/12 महीने का प्लान लेना होगा. 

AirFiber Max का सस्ता प्लान 

जियो एयर फाइबर मैक्स प्लान की स्पीड 300 Mbps है. इसमें भी अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल मिलेगी.

क्या है स्पीड? 

लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसमें 16 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें Amazon Prime, Sony liv और डिज्नी प्लस हॉट स्टार जैसे ऐप्स हैं. 

कितने OTT ऐप्स?