22th December 2022 By: Aaj Tak Tech

Jio का प्लान, डेटा के साथ 90 दिन चालू रहेगा सिम

Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Jio यूजर्स को कई तरह के प्लान्स भी ऑफर करता है. 

जो यूजर्स हर महीने मंथली रिचार्ज अलर्ट से परेशान हो जाते हैं वो 90 दिन की वैलिडिटी वाला Prepaid Plan ले सकते हैं. 

यहां पर जियो के इस प्रीपेड प्लान के सारी बेनिफिट्स डिटेल्स में बता रहे हैं. 

Jio का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 

इसमें यूजर्स को टोटल 180GB डेटा दिया जाता है. हालांकि, प्लान में डेली लिमिट 2GB की है. यानी हर रोज आपको 2GB डेटा दिया जाता है. 

2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है. इस पैक के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. 

इसके अलावा इसमें Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. 

वैसे यूजर्स जो 5G एलिबिजल शहर में रहते हैं. उनको 5G वेलकम ऑफर में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है.

यूजर्स जिनके पास 5G स्मार्टफोन है और जिनको जियो 5G का इनवाइट मिला है वो ज्यादा स्पीड के लिए सर्विस को फ्री में यूज कर सकते हैं.