05 Sep 2024
जियो को भारतीय टेलीकॉम मार्केट में 8 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कंपनी ने एक खास ऑफर पेश किया है, जो सीमित समय के लिए है.
कंपनीे अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा और स्पेशल वाउचर दे रही है. ये ऑफर 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये के प्लान के साथ मिलेगा.
कंपनी इन सभी प्लान्स पर Jio Anniversary Offer दे रही है. इस ऑफर का फायदा 5 सितंबर से 10 सितंबर तक मिलेगा.
इन सभी प्लान्स में कंज्यूमर्स को 175 रुपये का वाउचर फ्री मिलेगा. इसमें 10 OTT का एक्सेस और 10GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है.
इसके अलावा कंपनी तीन महीने की Zomato Gold मेंबरशिप और 500 रुपये का Ajio वाउचर दे रही है. ये वाउचर 2999 या उससे अधिक की खरीद पर लागू होगा.
899 रुपये के प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
999 रुपये के प्लान के प्लान में भी आपको ये सभी बेनिफिट्स ही मिलते हैं. ये रिचार्ज प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
वहीं 3599 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी.
इन सभी सुविधाओं के साथ पहले बताए गए Jio Anniversary Offer के तहत एक्स्ट्रा डेटा, OTT का एक्सेस और वाउचर्स फ्री मिलेंगे.