jio recharge

Jio का Anniversary offer, मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, OTT और बहुत कुछ

AT SVG latest 1

05 Sep 2024

jio recharge plans

जियो को भारतीय टेलीकॉम मार्केट में 8 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कंपनी ने एक खास ऑफर पेश किया है, जो सीमित समय के लिए है. 

Jio के 8 साल पूरे 

jio recharge plans 3

कंपनीे अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा और स्पेशल वाउचर दे रही है. ये ऑफर 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये के प्लान के साथ मिलेगा. 

लॉन्च किया खास ऑफर 

jio recharge plans 2 Copy

कंपनी इन सभी प्लान्स पर Jio Anniversary Offer दे रही है. इस ऑफर का फायदा 5 सितंबर से 10 सितंबर तक मिलेगा. 

सीमित वक्त के लिए है ये ऑफर

jio plans Copy

इन सभी प्लान्स में कंज्यूमर्स को 175 रुपये का वाउचर फ्री मिलेगा. इसमें 10 OTT का एक्सेस और 10GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है. 

फ्री मिलेगा डेटा और OTT 

jio plan

इसके अलावा कंपनी तीन महीने की Zomato Gold मेंबरशिप और 500 रुपये का Ajio वाउचर दे रही है. ये वाउचर 2999 या उससे अधिक की खरीद पर लागू होगा. 

फ्री वाउचर भी देगी कंपनी 

jio news

899 रुपये के प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

899 रुपये में क्या मिलेगा? 

jio network

999 रुपये के प्लान के प्लान में भी आपको ये सभी बेनिफिट्स ही मिलते हैं. ये रिचार्ज प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

999 रुपये में क्या मिलेगा? 

Jio GettyImages 1243734533 1

वहीं 3599 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी.

3599 रुपये में क्या मिलेगा? 

Jio Reuters RTX3AZ0Z

इन सभी सुविधाओं के साथ पहले बताए गए Jio Anniversary Offer के तहत एक्स्ट्रा डेटा, OTT का एक्सेस और वाउचर्स फ्री मिलेंगे.

जियो ऑफर का मिलेगा फायदा