क्या आपके स्मार्टफोन में काम करेगा Jio 5G?
हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई है. नीलामी में जियो ने सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदे हैं.
बाजार में कई 5G वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. ऐसे में सवाल उठता है क्या आपके स्मार्टफोन में जिया का 5G नेटवर्क काम करेगा?
ये आपके स्मार्टफोन में दिए गए 5G बैंड्स पर निर्भर करता है. कई फोन्स में 11 से 12 बैंड्स का सपोर्ट भी मिलता है.
जियो ने लो-बैंड, मिड बैंड और mmWave स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदे हैं.
अगर आपके फोन में इन बैंड्स का सपोर्ट है तो आपके फोन में जियो की 5G सर्विस काम करेगी.
इसको काफी आसानी से चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने फोन की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आप अपने फोन के मॉडल से सर्च करके इसके स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पता कर सकते हैं.
इसमें आपको कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन दिखेगा जहां से आप इसमें मिलने वाले बैंड्स की जानकारी ले सकते हैं.