8th December 2022 By: AAJTAK TECH

Jio का 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स लीक!

Jio जल्द भारत में सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसको लेकर पहले ही घोषणा की थी. 

अब इसकी कई डिटेल्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है. यहां पर आपको Jio Phone 5G की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

कंपनी देश के सेलेक्टेड शहरों में 5G की सर्विस को उपलब्ध करवा दिया है. आने वाले समय में दूसरे शहरों और गांवों को भी 5G कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा जाएगा. 

कंपनी अब सस्ते फोन के जरिए लोगों तक 5G की पहुंच आसान बनाने की कोशिश कर रही है. 

हाल ही में Jio Phone 5G ने गीकबेंच सर्टिफिकेशन को पूरा कर लिया है. इससे फोन की कई डिटेल्स लीक हो गई है.

इसको गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर LS1654QB5 मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है. 

इसमें दिखाया गया है कि ये Holi कोडनेम चिपसेट के साथ आएगा. फ्रीक्वेंसी क्लॉक को देखकर माना जा सकता है कि ये Snapdragon 480+ हो सकता है.

इस डिवाइस में PragatiOS स्किन Android 12 के साथ दिया जाएगा. PragatiOS में लोकल लैंग्वेज और दूसरे कुछ UI फीचर्स दिए गए हैं. 

फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.