क्या देनी होगी ज्यादा कीमत?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए. उनमें से एक Jio 5G का है. इस साल के अंत तक पूरे भारत में 5G की कवरेज पहुंच जाएगी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान संकेत मिले हैं कि दिसंबर तक 5G प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च हो सकते हैं.
Jio ने बीते साल अक्टूबर में 5G को रोलआउट किया था और अब यह सर्विस कई शहरों में शुरू हो चुकी है. दिसंबर तक यह सर्विस पूरे भारत को कवरेज देगी.
मुकेश अंबानी ने एनुअल मीटिंग के दौरान 5G प्लान को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि इस बात के संकेंत मिले हैं कि दिसंबर तक Jio 5G plans का सब्सक्रिप्सन प्लान दस्तक दे सकता है.
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले से एक 61 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है. इसमें यूजर्स को कुल 6Gb True 5G इंटरनेट स्पीड मिलती है. यह सस्ते रिचार्ज पर भी काम करेगा. अभी 239 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर 5G सर्विस मिलती है., ये सस्ते प्लान पर भी चलेगा.
मुकेश अंबानी ने Jio Air Fiber से भी पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि इसे 19 सितंबर को रोलआउट किया जाएगा.
Jio Air Fiber की मदद से बिना वायर के फाइबर जैसी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. Jio Air Fiber की मदद से घर और ऑफिस में 5G नेटवर्क या वायलेस ब्राडबैंड सर्विस मिलेगी.
एयरटेल ने हाल में अपनी वायरलेस इंटरनेट सर्विस Xstream AirFiber को लॉन्च किया है. एयरटेल की इस सर्विस का मुकाबला जियो की अपकमिंग Jio Air Fiber के साथ होगा.
Airtel Xstream AirFiber की कीमत 4,794 रुपये है, जो 6 महीनों की सर्विस देता है. इसके साथ यूजर्स को 2500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करने होंगे.