Jio 5G इस शहर में लॉन्च, मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा

अभी Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Reliance Jio ने पिछले महीने True 5G नेटवर्क को पेश किया था.

 5G नेटवर्क को शुरुआत में सेलेक्टेड शहरों में उपलब्ध करवाया गया था. अब कंपनी धीरे-धीरे इसका विस्तार कर रही है.

 अब जियो ने एक और शहर में Jio 5G को पेश किया है. 

Jio की 5G सर्विस को अभी पुणे में लॉन्च किया गया है. इससे यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा हाई -स्पीड इंटरनेट के साथ दिया जा रहा है. 

कंपनी का दावा है कि यूजर को 1Gbps तक इंटरनेट स्पीड 5G नेटवर्क पर दी जाती है. 

इस लॉन्च के साथ Jio 5G अब भारत के 12 शहरों में उपलब्ध हो गया है. 

इन शहर में रहने वाले यूजर्स Jio True 5G सर्विस लेने के लिए Jio Welcome Offer में एनरोल कर सकते हैं. 

इस शहर में रहने वाले यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर का इनवाइट सेंड किया जाएगा. इससे वो Jio True 5G सर्विस का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. 

Jio True 5G पर यूजर्स को 400Mbps से 1Gbps तक की स्पीड दी जाती है. Jio 5G सिम के लिए आपको नए Jio 4G SIM की जरूरत नहीं होगी.