5th January 2023
By: Aaj Tak Tech
खुशखबरी! इस राज्य में लॉन्च हुआ Jio 5G
Jio ने अपनी 5G सर्विस को एक और राज्य में पेश कर दिया है. कंपनी ने 5G सर्विस को पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था.
Jio लगातार 5G सर्विस का विस्तार कर रहा है. कंपनी फिलहाल Welcome Offer के तहत फास्ट इंटरनेट सर्विस यूज करने का मौका दे रही है.
Jio ने अपनी 5G सर्विस को ओडिशा में लॉन्च किया है. ये लॉन्च टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया.
कंपनी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्पेशल इवेंट का आयोजन किया था. इस लॉन्च के साथ ओडिशा राज्य में भी Jio 5G सर्विस उपलब्ध हो गई है.
अभी कंपनी ने Jio 5G सर्विस को भुवनेश्वर और कटक में रहने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया है.
कंपनी ने कहा कि Jio 5G को फरवरी 2023 में और ज्यादा शहरों और राज्यों में उपलब्ध करवाया जाएगा.
कस्टमर्स इस सर्विस का इस्तेमाल वेलकम ऑफर के जरिए कर सकते हैं. Welcome Offer में एलिजिबल यूजर्स को 5G इस्तेमाल के लिए इनवाइट सेंड किया जाता है.
यूजर्स बिना किसी लिमिट के 1Gbps+ स्पीड के साथ डेटा यूज कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को अलग से किसी प्लान की जरूरत नहीं होगी.
लेकिन, उनके Jio सिम पर 239 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज होना जरूरी है.
ये भी देखें
फोन ब्लास्ट में छात्रा की मौत, चार्जिंग के वक्त आप ना करें ये गलती
युद्ध के माहौल में जरूर ऑन रखें फोन की ये सेटिंग, मिलेंगे Emergency Alerts
आज खत्म हो रही Amazon-Flipkart Sale, 500 रुपये से भी सस्ते हैं ये गैजेट
AC के साथ टांग दे ये बॉल, पूरे घर में नहीं फैलेगी आग