27th December 2022 By: Aaj Tak Tech

कई शहरों में एक साथ लॉन्च हुआ Jio 5G

Jio ने अक्टूबर में 5G सर्विस को पेश किया था. इसके अलावा Airtel ने भी 5G को लॉन्च किया था. 

Jio अपनी True 5G सर्विस का धीर-धीरे विस्तार कर रहा है. यानीं कंपनी इसको नए-नए शहरों में लॉन्च कर रही है. 

अब Jio True 5G को एक साथ कई शहरों में पेश किया गया है. Jio True 5G को अब आंध्र प्रदेश में लॉन्च किया गया है. 

इसकी सर्विस को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर में पेश किया गया है. 

आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री Gudivada Amarnath और चीफ सेक्रेटरी KS Jawahar Reddy ने इसको लॉन्च किया. 

इस लॉन्च को लेकर कहा गया है कि Jio True 5G से लोगों और सरकार को रियल टाइम में कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें कि Jio True 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिम अपग्रेड करने की जरूरत नहीं होगी. 

आप पुराने सिम के साथ ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास एलिजिबल हैंडसेट का होना जरूरी है. 

Jio ने फिलहाल 5G के लिए कोई प्रीपेड प्लान पेश नहीं किया है. अभी पुराने 4G प्लान्स के साथ ही इसको यूज किया जा सकता है.