Jio का धमाका, लॉन्च किए सस्ते 5G प्लान्स, 51 रुपये से शुरू है कीमत

06 July 2024

Jio ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है. कंपनी ने तमाम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. साथ ही अब अनलिमिटेड 5G डेटा भी सभी प्लान्स में नहीं मिलेगा. 

Jio ने अपडेट किए रिचार्ज प्लान्स

कंपनी डेली 2GB डेटा या इससे ज्यादा वाले प्लान्स के साथ ही अब Unlimited 5G डेटा दे रही है. कंपनी ने 5G डेटा अपग्रेड प्लान को भी रिमूव कर दिया था. 

Unlimited 5G में किया चेंज

Jio ने नए 5G डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत 51 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने ऐसे तीन प्लान्स लॉन्च किए हैं. 

नए डेटा बूस्ट किए लॉन्च 

51 रुपये के डेटा बूस्ट में Jio यूजर्स को Unlimited 5G के साथ 3GB डेटा मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी एक्टिव बेस प्लान तक रहेगी. 

51 रुपये में कितना डेटा मिलेगा? 

ऐसे यूजर्स जिनके पास डेली 1.5GB डेली डेटा वाला एक्टिव प्लान है, जिसकी वैलिडिटी एक महीने तक हो वो इस प्लान को खरीद सकते हैं. 

इस बात का रखें ध्यान 

इसी तरह से 101 रुपये के प्लान में Unlimited 5G के साथ 6GB 4G डेटा मिलता है. इसके लिए यूजर्स के पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 

101 रुपये में क्या मिलेगा? 

इस प्लान से डेली 1GB डेटा या 1.5GB डेटा वाले यूजर्स रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए दो महीने तक की वैलिडिटी वाला प्लान होना चाहिए. 

पूरी करनी होगी ये शर्त 

आखिर में 151 रुपये का प्लान आता है, जिसमें यूजर्स को Unlimited 5G डेटा के साथ 9GB 4G डेटा मिलेगा.

151 रुयपे का प्लान 

इस प्लान को तीन महीने तक की वैलिडिटी और डेली 1.5GB डेटा वाले प्लान्स के साथ रिचार्ज किया जा सकता है.

ये यूजर्स कर सकेंगे रिचार्ज