Jio के रिचार्ज पोर्टफोलियो में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. हाल में ही कंपनी ने कुछ नए प्लान्स जोड़े हैं, जो कम कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करता है.
हम बात कर रहे हैं जियो के 1234 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS सभी बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को डेली 0.5GB डेटा मिलता है. यानी पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 168GB डेटा मिलता है.
कंपनी अपने रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है. साथ ही यूजर्स को प्रत्येक 28 दिनों के लिए 300 SMS मिलते हैं.
इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा और जियो सावन का एक्सेस मिलता है. ध्यान रहे कि इसमें यूजर्स को जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलता है.
बता दें कि जियो का ये रिचार्ज प्लान Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए है. सभी यूजर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा. इसके लिए आपके पास जियो भारत फोन होना चाहिए.
कंपनी ने जियो भारत फोन को 999 रुपये की कीमत पर कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया है. ये एक फीचर फोन है, जिसमें आपको कुछ जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है.
इस फोन पर यूजर्स को UPI पेमेंट की भी सुविधा मिलती है. कंपनी ने इसे जियो फोन की तरह ही फीचर फोन यूजर्स के लिए एक अन्य विकल्प के रूप में लॉन्च किया है.
कंपनी 123 रुपये का एक और प्लान ऑफर करती है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी आपको कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा मिलती है.