JBL के 3,499 रु वाले नए ईयरबड्स 

By Saket Singh Baghel

August 21, 2021

JBL Wave 100 TWS ईयरबड्स को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. 

इस डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें टॉप-लेस चार्जिंग केस डिजाइन दिया गया है.

JBL Wave 100 TWS ईयरफोन्स की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है.

ग्राहक JBL के इन TWS ईयरफोन्स को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. 

इन ईयरबड्स में 8mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है.

इसमें डुअल EQ का भी सपोर्ट है. इससे यूजर्स दो साउंड मोड के बीच सेलेक्ट कर पाएंगे.

इसे टोटल 20 घंटे तक चलाया जा सकता है.

टेक की खबरें यहां पढ़ें