Jaya Kishori पहनती हैं कौन सी स्मार्टवॉच? जानिए फीचर्स और कीमत 

06 Feb 2024 

Jaya Kishori एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनकी बातों पर कई लोग काफी ध्यान देते हैं और बहुत से लोग अमल भी करते हैं. 

कथावचक हैं Jaya Kishori

Jaya Kishori के बारे में जानने के लिए बहुत से लोग Google पर उनकी डिटेल्स को सर्च करते हैं. आज हम आपको उनके एक खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jaya Kishori की स्मार्टवॉच 

Jaya Kishori को हमने कई तस्वीरों में एक खास स्मार्टवॉच के साथ देखा है. यह वॉच देखने में Apple Watch जैसी लग रही है, हालांकि मॉडल बताना मुश्किल है.

ये स्मार्टवॉच पहनती हैं

Jaya Kishori के Instagram और इंटरनेट पर कई फोटो देखीं, तो हमें उनकी कलाई पर एक स्मार्टवॉच नजर आई. 

Instagram पर दिखी फोटो 

यह स्मार्टवॉच देखने में Apple Watch जैसी लग रही है. इसमें क्राउन बटन नजर आ रहा है. हालांकि हम इसको कंफर्म नहीं करते हैं. 

Apple Watch जैसा लुक 

Apple की लेटेस्ट सीरीज Apple Watch Series 9 है. इसकी शुरुआती कीमत 41900 रुपये है. 

कितनी है वॉच की कीमत? 

Apple Watch Series 9 में पावर फुल चिपसेट का यूज़ किया है. इस चिपसेट का नाम S9 चिपसेट है. 

इसमें है पावरफुल चिपसेट 

Watch Series 9 में 2,000 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है. यह ब्राइटनेस Watch Series 8 की तुलना में डबल है. 

वॉच के फीचर्स 

Watch Series 9 में Siri का फीचर भी है, जो एक वॉयस असिस्टेंट फीचर है. इसमें वायरलेस चार्जर मिलेगा, जो USB Magnetic Fast Charging Cable के साथ आता है. 

Siri का भी एक्सेस