बिना OTP जामताड़ा के स्कैमर्स ने साफ किए लाखों रुपये!
साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कई बार OTP ना शेयर करने की वॉर्निंग भी दी जाती है.
लेकिन, क्या हो अगर आप बिना OTP शेयर किए ही साइबर स्कैम के जाल में फंस जाए?
टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ अब साइबर स्कैम करने का तरीका भी एडवांस होता जा रहा है.
इस साइबर स्कैम से दिल्ली के व्यक्ति के अकाउंट से 50 लाख रुपये निकल गए. उनके मोबाइल पर केवल कई मिसकॉल्स आई थी.
फ्रॉडस्टर्स ने उनसे OTP मांगे बिना ही कई ट्रांजैक्शन को पूरा कर दिया.
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) से लगभग 50 लाख का फंड ट्रांसफर कर लिया गया था.
शुरुआती जांच से माना जा रहा है कि इस फ्रॉड को जामताड़ा से अंजाम दिया गया है.
इस केस में विक्टिम ने बताया कि उसने ओटीपी नहीं शेयर किया था फिर भी उसके साथ फ्रॉड हो गया.
ऐसे स्कैम अक्सर जामताड़ा में बैठे अपराधी करते हैं. वो यूजर्स को नए-नए तरीके से फंसाते हैं. इस केस को लेकर माना जा रहा है कि स्कैमर्स ने सिम स्वैप किया होगा.