जामनगर के आसमान में दिखा Drone Show, वायरल हुआ वीडियो, 5 हजार ड्रोन का हुआ यूज़

05 March 2024

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का इवेंट हुआ. इस दौरान  रिहाना के शो से लेकर ड्रोन शो तक हुए, जिसने सभी लोगों को अट्रैक्ट किया. 

जामनगर में हुआ ड्रोन शो

आममान पर हुए ड्रोन की चर्चा हर जगह रही, जहां गौरी हाथी के रेस्क्यू से लेकर वनतारा तक की कहानी बताई गई. यह वीडियो इंटरनेट पर कई जगह वायरल हुआ. 

ड्रोन से दिखाया लाइटिंग शो

इंटरनेट पर एक बार वायरल होने के बाद पता चला कि इस  लाइट शो में करीब 5,000 ड्रोन का इस्तेमाल किया.   यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली. यह वीडियो सोशल मीडिया से लिया है. 

इंटरनेट पर हो गया वायरल

ड्रोन शो में लगाई गई लाइट के जरिए मादा हाथी गौरी की तस्वीर बनाई तैयार की गई. इसे रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और प्रेसिडेंट नीता अंबानी ने रेस्क्यू किया था. 

ड्रोन से बनाई 'गौरी'

इस शो में अनंत अंबानी की पहल वनतारा (स्टार ऑफ द फॉरेस्ट) के बारे में बताया.  वनतारा घायल, खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर काम करती है. 

दिखाई वनतारा की कहानी 

वानतारा अपनी तरह की पहली पहल है. इसको  RIL और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड के डायरेक्टर अनंत अंबानी की लीडरशिप में शुरू किया गया है. 

अनंत अंबानी ने शुरू किया 

‘वनतारा’ केंद्र को गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफायनरी कॉम्प्लेक्स के अंदर 3,000 एकड़ में फैले ग्रीन बेल्ट में तैयार किया है. 

गुजरात में कहां है वनतारा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ जुलाई में शादी होगी. इस शादी को लेकर तैयारी लंबे समय से चल रही हैं. 

जुलाई में होगी शादी 

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग प्रोग्राम में दुनियाभर के नामचीन लोगों को जामनगर में बुलाया गया. यहां तीन दिन चले इस प्रोग्राम में मार्क जकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स आदि भी नजर आए. 

दुनियाभर के बड़े लोग शामिल