WhatsApp को टक्कर देने आ गया नया ऐप, बिना इंटरनेट के चलेगा

29 July 2025

Photo:  Apple App Store

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप आ गया है, जिसका नाम BitChat है. 

WhatsApp से होगा मुकाबला 

Photo:  Apple App Store

Twitter Co-Founder Jack Dorsey ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया है कि Bitchat अब App Store पर आ गया है. 

Twitter को-फाउंडर ने बनाया 

Photo:  Apple App Store

Apple के ऐप स्टोर पर यह ऐप मौजूद है. यहां ऐप के बारे में डिटेल्स भी शेयर की गई हैं. इसमें प्राइवेसी का पुख्ता इंतजाम किया है. 

iPhone यूजर्स के लिए आया 

Photo: AI Generated

ऐप स्टोर पर लिस्टेड स्क्रीनशॉट्स में Bitchat के फीचर्स के बारे में बताया है. इसे ऐप ऑफलाइन कम्युनिकेशन्स का ऐप बताया गया है. यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करेगा. 

ऐप स्टोर पर बताए गए फीचर्स

Photo: AI Generated

ऐप स्टोर पर लिस्टेड स्क्रीनशॉट्स में बताया गया है कि Bitchat कम्युनिकेशन के लिए Bluetooth Low Energy का यूज करता है. 

ब्लूटूथ पर करता है काम

Photo: AI Generated

ऐप स्टोर पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इसमें यूजर्स को एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलती है. इससे आपके मैसेज को कोई हैक नहीं कर सकता है. 

मिलेगी एंड टू एंड एनक्रिप्शन 

Photo: AI Generated

Bitchat  के अंदर यूजर्स को @Mention का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इसमें फेवरेट का ऑप्शन मिलेगा. 

मिलेगा मेंशन का ऑफर 

Photo: AI Generated

Bitchat के अंदर यूजर्स को पुख्ता प्राइवेसी मिलेगी. ऐप का दावा है कि यह नो ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी. इसमें किसी  सर्वर का यूज नहीं किया है. 

मिलेगी मजबूत प्राइवेसी

Photo: AI Generated

BitChat के अंदर यूजर्स को Panic Mode मिलता है. इस फीचर के तहत लोगो पर तीन बार क्लिक करने के बाद सारा डेटा इंस्टैंट क्लियर हो जाता है.

आसान है डेटा क्लियर करना

Photo: AI Generated