5 April, 2022

 स्मार्टवॉच पर खेलें इतने सारे गेम्स, कीमत सिर्फ 1,199 रुपये

Itel ने स्मार्टफोन के बाद स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है.

Pic credit: itel-accessories.com

कंपनी ने सस्ती स्मार्टवॉच Itel Smartwatch 1 ES लॉन्च की है, जो 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है.

Pic credit: itel-accessories.com

वॉच में ना सिर्फ बैटरी लाइफ बल्कि इन-बिल्ट गेम और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

Pic credit: itel-accessories.com

कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है. Itel Smartwatch 1 ES को आप भारत में 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Pic credit: itel-accessories.com

इस प्रोडक्ट को आप एक साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं. 

Pic credit: itel-accessories.com

Itel Smartwatch 1 ES में स्कॉयर डायल दिया गया है. यह एक IPS LCD पैनल है, जिसका साइज 1.7-inch है. 

Pic credit: itel-accessories.com

साइड में आपको एक क्राउन मिलेगा, जिसकी मदद से आप सॉफ्टवेयर यूआई को नेविगेट कर सकेंगे.

Pic credit: itel-accessories.com

मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्मार्टवॉच की तरह आप इसे भी एक फिटनेस ट्रैकर की तरह ही यूज कर सकते हैं. 

Pic credit: itel-accessories.com

इसमें आपको कई सारे फिटनेस मोड्स मिलते हैं.

Pic credit: itel-accessories.com

यूजर्स Itel Smartwatch 1 ES की मदद से वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग, स्कीपिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल और योगा जैसी चीजें कर सकते हैं. 

Pic credit: itel-accessories.com

साथ ही आपको वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग मिलेगी.

Pic credit: itel-accessories.com

Itel Smartwatch 1 ES में यूजर्स को ऐप्स नोटिफिकेशन, अलार्म, वेदर अपडेट, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और कैमरा शटर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Pic credit: itel-accessories.com

डिवाइस में इन-बिल्ट Thunder Battleship, Young Bird और 2048 जैसे गेम्स मिलते है. 

Pic credit: itel-accessories.com

डिवाइस IP68 सर्टिफाइड है. इस पर धूल और पानी का असर नहीं होता है.

Pic credit: itel-accessories.com
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More