7000 रुपये के सेगमेंट में आ रहा 8GB RAM वाला फोन

itel कर रहा है तैयारी

22 Sep 2023

Aajtak.in

भारतीय मोबाइल बाजार में जल्द ही एक फोन लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी, जिसकी कीमत 7000 रुपये से कम होगी. 

7000 रुपये कम में 8 जीबी रैम 

itel ने अपने हैंडसेट का टीजर पोस्टर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि itel A60s भारत में जल्द लॉन्च होगा. हाल ही में ब्रांड ने कई और फोन भी लॉन्च किए हैं, जिनके नाम  itel S23, Circle 1 हैं.

itel ला रहा नया फोन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट 7000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में 8GB Ram के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हो सकता है.

बताया भारत का पहला फोन 

itel A60s के रैम की बात करें तो इसमें कुल 8GB Ram देखने को मिलेगी, जिसमें 4GB फिजिकल और 4GB Virtual Ram का इस्तेमाल किया है.

इसमें होगी वर्चुअल रैम 

आइटेल का यह फोन itel A60s पहले लॉन्च किए जा चुके itel A60 का अपग्रेड वर्जन है. 

 itel A60 का अपग्रेड 

इस हैंडसेट को Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह Amazon Prime Days sale के दौरान लिस्टेड होगा, जो 15 जुलाई से शुरू होगी.

कब होगा लॉन्च 

itel A60s के अन्य फीचर्स की बात करें तो कई लीक्स में ये जानकारी सामने आई हैं. इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया  है. इसमें HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा. 

अन्य स्पेसिफिकेशन 

itel A60s में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. यह 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा. ऑफिशियल पोस्टर के मुताबिक, इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जाएगा. 

बैटरी